
लोनी। बुधवार को थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाला अभियुक्त निखिल पुत्र चरण सिंह निवासी सालेह नगर वार्ड नंबर एक प्राइमरी स्कूल के पास गिरी मार्केट को चौकी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल व फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने कुछ महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी। और मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगा ली थी । में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मौका पाकर वाहन चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेचकर अपने शौक पूरा करता हूं । मैं इस मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में निकला था कि पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता
निखिल पुत्र चरण सिंह निवासी सालेह नगर । पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।