
11 अक्टूबर को थाना लोनी पर वादी मौहम्मद परवेज पुत्र मौहम्मद गफ्फार निवासी नूरे इलाही दिल्ली द्वारा तहरीर दी गई कि वादी की छोटी बहन को उसके पति दिलशाद पुत्र अनवर निवासी प्रेमनगर थाना लोनी गाजियाबाद द्वारा गाली-गलौच व मारपीट कर ब्लैड से जान से मारने की नियत से वार करना । जिसके सम्बध में तहरीर के आधार पर थाना लोनी पर तत्काल सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।
तत्पश्चात 13 अक्टूबर को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र अनवर निवासी प्रेमनगर थाना लोनी गाजियाबाद को चौकी लोनी तिराहा क्षेत्र से मय घटना में प्रयुक्त ब्लेड सहित गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा व मेरी पत्नी का आपस में घरेलू बातों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। मेरी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर मुझसे व बच्चों के साथ हाथापाई, गाली-गलौच करती रहती थी। 11अक्टूबर को मेरा व मेरी पत्नी का घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें मैंने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के गले पर ब्लेड से हमला कर घर से भाग गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
दिलशाद पुत्र अनवर निवासी प्रेमनगर थाना लोनी गाजियाबाद, उम्र करीब 35 वर्ष
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग
अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त प्रकरण के संबंध में 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण
घटना में प्रयुक्त एक ब्लेड बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थाना लोनी पुलिस टीम