करवा चौथ की रौनक से गुलजार हुआ लोनी बाजार महिलाओं संग पुरुषों ने भी की जमकर खरीदारी, दुकानों पर लगी लंबी कतारें

0
33
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

करवा चौथ की रौनक से गुलजार हुआ लोनी बाजार

महिलाओं संग पुरुषों ने भी की जमकर खरीदारी, दुकानों पर लगी लंबी कतारें

लोनी (गाजियाबाद)। करवा चौथ त्योहार को लेकर  लोनी के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में बाजारों की ओर उमड़ीं, तो वहीं पुरुष भी खरीदारी में उनका साथ देते नजर आए। त्योहार को लेकर हर तरफ सजावट और उत्साह का माहौल रहा।

करवा चौथ व्रत के लिए महिलाओं ने साड़ियों, सूट, चूड़ियां, सोलह श्रृंगार के सामान, मेहंदी और सजावटी पूजन थालियों की जमकर खरीदारी की। लोनी चौक, तिलक रोड, प्रेम नगर, ट्रॉनिका सिटी रोड और राम पार्क मार्केट जैसे प्रमुख बाजारों में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

सोलह श्रृंगार का आकर्षण

बाजारों में लाल, गुलाबी और सुनहरे रंगों की साड़ियाँ और लहंगे सबसे ज्यादा बिके। ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वहीं मेहंदी के स्टालों पर कलाकारों के हाथ शाम तक व्यस्त रहे।

मिठाइयों और उपहारों की भी रही मांग

मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खास तौर पर मावे की बर्फी, काजू कतली और लड्डू की बिक्री में उछाल देखा गया। साथ ही गिफ्ट आइटम की दुकानों पर सिंदूर बॉक्स, साड़ी सेट और डेकोरेटिव गिफ्ट पैक खूब बिके।

सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम

त्योहार को देखते हुए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई, ताकि भीड़ में किसी तरह की अफरातफरी न हो।

त्योहार की झलक

लोनी बाजार की चमक-दमक ने यह साफ कर दिया कि आधुनिकता के दौर में भी पारंपरिक त्योहारों का महत्व लोगों के दिलों में बरकरार है। महिलाओं ने कहा कि यह पर्व पति की दीर्घायु और दांपत्य सुख के लिए समर्पित है, इसलिए इसके प्रति उनकी श्रद्धा हर साल और बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here