जन वाणी न्यूज़ ललित शर्मा के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने डीसीपी ऑफिस पहुंचे लोनी के होटल संचालक, डीसीपी ने एसीपी को दिए जांच के आदेश
लोनी। बता दें कि करीब 16 होटल संचालकों के पास सराय एक्ट का लाईसेंस है। और वह मानकोें के अनुरुप अपने होटल चला रहे हैं, लेकिन नगर पालिका ने होटलों को दी गई अपनी एनओसी निरस्त कर दी है।
सोमवार को दर्जनों होटल संचालक एसडीएम लोनी राजेन्द्र शुक्ला से मिले और उन्हे पत्र देकर ललित शर्मा और उसके साथियों पर रंगदारी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जबकि नगर पालिका अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका सफाई के नाम पर प्रत्येक माह 4.80 करोड रूपये खर्च करती है, लेकिन अभी तक लोनी नगर पालिका सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट का निस्तारण करने के लिए प्लांट की स्थापना नही कर पाई है। पालिका खुद खुले में कूडा डालकर नगर को गंदा कर रही है, लेकिन होटल संचालकों से सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लांट लगाने को कह रही है। जबकि होटल संचालक पालिका को नियमित रूप से हाऊस टैक्स, वाटर टैक्स, वॉटर मूल्य और यूजर चार्ज का भुगतान कर रहे है। होटल संचालकों ने कहा कि वह नगर पालिका के खिलाफ हाई कोर्ट जाऐंगे।
एसडीएम को शिकायती पत्र देने के बाद होटल संचालक डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र तिवारी से मिले और ललित शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। डीसीपी ने एसीपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।