रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार लोनी। बॉर्डर पुलिस द्वारा युवक की हत्या करने वाले दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। हत्या की इस घटना को अंजाम उसके दोस्तों द्वारा ही दिया गया था। शराब पीने के दौरान आपस में कहां सुनी होने पर हुई थी वारदात। बता दें कि 3 सितंबर को थाना लोनी बॉर्डर पर हरपेश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी हनुमान वाटिका लोनी बॉर्डर ने तहरीर दी की हनुमान वाटिका के एक खंडहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के पुत्र तरुण उम्र 26 वर्ष की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। 9 अगस्त को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए दो अभियुक्त अजय कुमार उर्फ जयकुमार पुत्र सुशील निवासी सिकरानी थाना लोनी गाजियाबाद व यीशु राजपूत उर्फ विजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी अमर विहार थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को बंद फाटक की दीवार के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों दोस्त हैं। 29 अगस्त की शाम 6:00 बजे हनुमान वाटिका के एक खंडहर में हम तीनों द्वारा शराब पी गई। नशे में तरण द्वारा हम दोनों को गाली गलौज की गई तो हम दोनों ने ईंट से तरुण के सिर पर वार किया। जिससे वह बेहोश हो गया था। और उसकी मृत्यु हो गई हम दोनों उसका मोबाइल लेकर वहां से भाग आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तरुण का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।