
लोनी। थाना लोनी बॉर्डर पर 21 सितंबर को वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त समरपाल प्रजापति उम्र करीब 62 वर्ष द्वारा वादी के नाबालिग पुत्र को अपने कमरे ले जाकर उसके साथ गलत काम करना। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
तत्पश्चात 29 अक्टूबर को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित 15000 रुपये का इनामी अभियुक्त समरपाल पुत्र मंगू सिंह निवासी ग्राम जट्ट बहादुरपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर हाल निवासी विकास कुंज नहर के किनारे थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 62 वर्ष को थाना क्षेत्र कोतवाली देहात जनपद बिजनौर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं अपने बर्तन बनाने वाले स्थान पर बर्तन बना रहा था तभी वादी का नाबालिग पुत्र मेरे पास खेलने के लिए आया था । मैं उसे 20 रुपये का लालच देकर कमरे में ले गया और मौका पाकर उसके साथ गलत काम कर दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता
समरपाल पुत्र मंगू सिंह निवासी ग्राम जट्ट बहादुरपुर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर हाल निवासी विकास कुंज नहर के किनारे थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 62 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग –
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर उपरोक्त घटना के संबंध में 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ।