जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। शनिवार देर रात पुलिस कमिश्नर द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य तीन थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। सुभाष चंद्र पांडे प्रभारी निरीक्षक मोदीनगर को नगर जोन भेजा गया है। वही ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार त्यागी को ट्रॉनिका सिटी से हटाकर मोदीनगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। जबकि नगर जोन के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली चौकी कैला भट्ट के प्रभारी सरबन कुमार को ट्रॉनिका सिटी थाने का प्रभार सोपा गया है।