कुशीनगर: पुलिसकर्मी ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, थाने तक पहुंचा विवाद

0
259
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

कुशीनगर: पुलिसकर्मी ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, थाने तक पहुंचा विवाद

पति ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप, तीनों पुलिस विभाग में तैनात

कुशीनगर। जिले से पुलिस विभाग की साख को दागदार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह मामला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा है—प्यार, शक, धोखा और हंगामा सब कुछ इसमें मौजूद है। दरअसल, एक सिपाही ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग संदिग्ध हालात में रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला थाने तक पहुंच गया और अब पति ने दोनों पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

घटना कैसे हुई

जानकारी के मुताबिक, सिपाही मिथिलेश यादव को लंबे समय से शक था कि उसकी पत्नी शिम्पी यादव का संबंध सिपाही विश्वनाथ राय से है। सुबह उसे गुप्त सूचना मिली कि पत्नी के घर पर प्रेमी मौजूद है। मिथिलेश तुरंत घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने शोर मचाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

तवा से तोड़ा लॉक, प्रेमी मिला अंदर

कुछ देर बाद मिथिलेश ने तवे से दरवाजे का लॉक तोड़ा। जैसे ही दरवाजा खुला, अंदर से सिपाही विश्वनाथ राय निकला। मिथिलेश ने मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ता देख तीनों को थाने लाया गया।

पति का आरोप – ‘मेरी हत्या की साजिश रच रहे थे’

थाने में मिथिलेश यादव ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। उसने आरोप लगाया कि दोनों डेढ़ साल से उसके खिलाफ साजिश रच रहे थे और अब उसे अपनी हत्या की भी आशंका है।

तीनों पुलिस विभाग में तैनात

मिथिलेश यादव: पुलिस लाइन

शिम्पी यादव: कसया थाना

विश्वनाथ राय: सेवरही थाना

मानसिक तनाव में था पति

सूत्रों के अनुसार, मिथिलेश लंबे समय से मानसिक तनाव में था। उसे बार-बार पत्नी की गतिविधियों पर शक होता था। उसका कहना है कि पत्नी लगातार उसे धोखा दे रही थी। लेकिन जब उसने खुद प्रेमी को घर के अंदर देखा, तो उसका संदेह हकीकत में बदल गया।

अब विभागीय कार्रवाई की तलवार

घटना से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। विभागीय स्तर पर जांच शुरू हो गई है और तीनों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here