थाना खतौली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए पांच टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया

0
35
          नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                                थाना खतौली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए पांच टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया
अभियुक्तगण के कब्जे से पीली व सफेद धातु के आभूषण, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, अवैध शस्त्र, आई-10 कार आदि सामान बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव व थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को थाना खतौली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 5 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पीली धातु के आभूषण, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, अवैध शस्त्र, आई-10 कार आदि सामान बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गत 31 अगस्त को वादिया भागीरथी पत्नी बंशीलाल निवासी मौहल्ला होली चोक थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए, अवगत कराया कि वह यूनियन बैंक जा रही थी तभी रास्ते मं कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हे सम्मोहित कर सफेद व पीली धातु के आभूषण तथा 10 हजार रुपये ले जाने की घटना कारित की गयी। इस सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा बृहस्पतिवार को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त अभियोग से सम्बन्धित पीली धातु के आभूषण, बैंक पास बुक व अन्य सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपने नाम पते इस प्रकार बताएं।
दिलशेर पुत्र अली हसन निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप बिहार चारदवारी झुग्गी झोपडी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, तस्लीम पुत्र परपदीन निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप विहार चारदीवारी झुग्गी झोपडी धाना विजयनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना धौलाना जिला हापुड़, सिराजुद्दीन पुत्र साजत निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना धौलाना जिला हापुड हाल निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप विहार चांदवारी झुग्गी झोपडी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद,
रियाजुद्दीन पुत्र सिलकसा निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना धौलाना जिला हापुड हाल निवासी विजयनगर सैक्टर 11 प्रताप विहार चांदवारी झुग्गी झोपडी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, सचिन पुत्र जुगमेन्द्र निवासी ए-264 नयां पंचवटी घंटाघर थाना कोतवाली गाजियाबाद हाल निवासी 73/304 ब्रहम्पुत्र एन्कलेव सिद्धार्थ थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद,पुलिस मैन के कब्जे से1 तमंचा 12 बोर व 03 चाकु1हुण्डई आई-10 गाडी 1 इलेक्ट्रानिक कांटा1 जोडी कुण्डल 1 अंगुठी पीली धातु1 अंगुठी सफेद धातु2 बैंक पास बुक यूनियन बैंक 2 आधार कार्ड
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुकगणो दिलशेर, तस्लीम, सिराजुद्दीन, रियाजुद्दीन उपरोक्त ने बताया कि हम अकेली औरतों को देखकर उन्हे सम्मोहित कर उनसे पैसे व जैवर ले लेते है तथा जेवर सुनार सचिन उपरोक्त को बेच देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त दिलशेर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0- 341/2024 धारा 300(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
मु0अ0स0- 362/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि० थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
मु०अ0सं० 882/2015 धारा 328/379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
मु0अ0स0 435/2022 धारा 379/420 भादवि थाना यमुनानगर सदर, हरियाणा।
मु0अ0स0 52/2023 धारा 379/420 भादवि थाना यमुनानगर सदर, हरियाणा
गिरफ्तार अभियुक्त तस्लीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0- 341/2024 धारा 300(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
मु0अ0स0- 362/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि० थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त सिराजुद्दीन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
मु0अ0स0- 341/2024 धारा 300(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
मु0अ0स0- 362/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि०थानाखतौली,मुजफ्फरनगर
मु0अ0स0 49/2024 धारा-8/11 एनडीपीएस एक्ट थाना धौलाना, हापुड।
गिरफ्तार अभियुक्त रियाजुद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0- 341/2024 धारा 300(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
मु0अ0स0- 362/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि० थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
मु0अ0स0- 47/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना पिलखुआ, हापुड।
. मु0अ0स0 269/2020 धारा- 188 भादवि थाना पिलखुआ, हापुड,
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0- 341/2024 धारा 300(2)/318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 419/2024 धारा 379,420 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here