
चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर खतौली विधायक मदन भैया ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – उनके दिखाए मार्ग पर चलना हमारा संकल्प
लोनी। किसानों, मजदूरों और कमेरों के मसीहा रहे भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय चौधरी अजीत सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर खतौली विधायक मदन भैया समेत कई गणमान्य लोगों ने जावली स्थित उनके निज निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान चौधरी साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर विधायक मदन भैया ने कहा, “श्रद्धेय चौधरी अजीत सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलना हम सभी का संकल्प है। उन्होंने जीवनभर किसानों, मजदूरों और कमेरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनकी सोच और कार्यशैली आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
विधायक ने आगे कहा कि चौधरी साहब ने सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर चलने की जो राह दिखाई, उसे कभी अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई अन्य प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धेय अजीत सिंह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर खतौली विधायक मदन भैया ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – उनके दिखाए मार्ग पर चलना हमारा संकल्प।