नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी।खतौली विधायक मदन भैया को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में दिए जा रहे हैं जन्मदिन के बधाई संदेश। खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांवो में लोगों द्वारा केक काटकर मदन भैया का मनाया जा रहा है जन्मदिन। खतौली विधायक मदन भैया के जन्मदिन पर लोनी, खतौली और बागपत क्षेत्र में विशेष रूप से दिख रहा हर्षोल्लास। जन्मदिन पर खतौली विधायक मदन भैया ने वाराणसी पहुंच कर काशी विश्वनाथ भगवान से लिया आशीर्वाद। देश प्रदेश में अमन, शांति और खुशहाली कायम रखने की भोले बाबा शंकर भगवान से करी प्रार्थना। सभी क्षेत्र वासियों की कुशलक्षेम के लिए विशेष रूप से मांगी मन्नत। जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना संदेश देने वाले शुभचिंतकों और समर्थकों को भोले शंकर की पावन नगरी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से किया धन्यवाद और भोले बाबा से मांगा आशीर्वाद।खतौली विधायक मदन भैया के जन्मदिन के अवसर पर केक काटते समर्थक