
गाजियाबाद। शनिवार को कविनगर पुलिस टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड धारको के मोबाइल पर काल कर रिवार्ड पाईन्ट रिडीम कराने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार। वित्तीय धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे 4 अभियुक्तगण (1) सन्दीप कुमार पुत्र भोला प्रसाद नि0 नरायच थाना मोदा जनपद हमीरपुर हाल पता म0न0 697 नई बस्ती नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष (2) राहुल कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 म0न0 सी1/612 गली नं0 22 हर्ष बिहार मण्डोली रोड दिल्ली उम्र 24 वर्ष (3) अमन गोस्वामी पुत्र घनश्याम निवासी राजनगर कलोनी गली नंबर 4 लोनी बार्डर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष (4) सुभाष गिरी उर्फ सोनू पुत्र भीम सिंह गिरी नि0 बी 68 गोकलपुर विलेज थाना गोकुलपुरी दिल्ली उम्र 40 वर्ष को आईएमटी के पास राजनगर सर्विस रोड से गिरफ्तार कर कब्जे से 3 की पैड मोबाइल फोन नोकिया मय सिम कार्ड , 11 एंड्रायड फोन विभिन्न कंपनियों के , 20 अन्य पेज जिन पर क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम सहित मोबाइल नंबरों का डाटा उपलब्ध है व 03 पेज नाम सहित मोबाइल नम्बरो की सूची से बरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 319(2)/318(4)/61(2)/111/3(5) बीएनएस व 66डी/67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1) सन्दीप कुमार पुत्र भोला प्रसाद नि0 नरायच थाना मोदा जनपद हमीरपुर हाल पता म0न0 697 नई बस्ती नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
(2) राहुल कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 म0न0 सी1/612 गली नं0 22 हर्ष बिहार मण्डोली रोड दिल्ली उम्र 24 वर्ष
(3) अमन गोस्वामी पुत्र घनश्याम निवासी राजनगर कलोनी गली नंबर 4 लोनी बार्डर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष
(4) सुभाष गिरी उर्फ सोनू पुत्र भीम सिंह गिरी नि0 बी 68 गोकलपुर विलेज थाना गोकुलपुरी दिल्ली उम्र 40 वर्ष
अपराध करने का तरीका – गिरफ्तार अभियुक्तगणों से उनके काम करने के तरीके के बारे में पूछा तो बताया कि हम लोग इस कार में बैठकर टेली कलिंग का कार्य करते हैं और हमारे साथ अन्य लोग भी है जिनके नाम अजीत पुत्र नामालूम व अन्य कई लोग है उनके नाम व पता पूछने पर सभी ने एक सुर में बताया कि हमारा फोन के माध्यम से ही सम्पर्क होता है उनसे मुलाकात नही होती है। वही हम लोगों को नम्बरों का डाटा उपलब्ध कराता है। तथा हमसे उपलब्ध डाटा में क्रेडिट कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें रीवार्ड प्वाइंट रिडीम करने में ज्यादा लालच देकर उनके साथ वित्तीय धोखाधड़ी करवाता है तथा अजीत ही हमें मोबाइल फोन व सिम कार्ड उपलब्ध कराता है उसके पते के विषय में हमें कुछ भी मालूम नही है। हम कविनगर क्षेत्र में कई जगहों पर रुक रुक कर काँलिंग करते है तथा हमें प्रिंट निकाल कर कागज दिए जाते हैं जिन पर क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम व कार्ड मोबाइल नंबर अंकित होते हैं जिन्हें हमें कॉल करना होता है उन्हें रिवार्ड पॉइंट पर रिडीम करने का लालच दिया जाता है। जिसमें लोगों की मदद करने के बहाने हम उन्हें अपनी बातों में फंसा कर लिंक भेजकर दूसरा क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए, फर्जी पोर्टल बनवाकर उनसे डिटेल डलवाते हैं। जिसमें उनकी सारी डिटेल हमारे पास आ जाती है जिसे हम बाद में अपनी फर्जी साइट यूजर इंटरफेस के माध्यम से रिडीम कर लेते हैं। जिससे हम कुछ भी शोंपिग कर लेते हैं, तथा कुछ पैसा बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं। जिसको हमें दिए गए टारगेट के अनुसार कमीशन मिलता है ।
बरामदगी –3 कीपैड मोबाइल फोन नोकिया, सिम कार्ड , 11 एंड्रायड फोन विभिन्न कंपनियों के , 20 अन्य पेज जिन पर क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम सहित मोबाइल नंबरों का डाटा उपलब्ध है व 3 पेज नाम सहित मोबाइल नम्बरों की सूची व घटना में प्रयुक्त एक कार एक्सेंट रंग सफेद नंबर DL1ZA3763
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त अमन के विरुद्ध थाना इंदिरापुरम पर साईबर फ्रॉड सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत है ।