शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह

0
16
           संपूर्ण समाधान दिवस में शिरकत करते जिलाधिकारी
                                संवाददाता  जन वाणी न्यूज़

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस सम्पन्न
शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
तीनों तहसीलों में 222 शिकायतें दर्ज, 17 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश
*गाजियाबाद।* प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद की तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में तहसील दिवस संपन्न हुआ।
मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 117 शिकायत प्राप्त हुई। जिनमें से 8 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान सीडीओ अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार डॉ.अरूण कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
सदर तहसील में एडीएम ​सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम श अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
लोनी तहसील में एसडीएम राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी लोनी , तहसीलदार जयप्रकाश, बीडीओ सुश्री विन्नी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में कुल 222 शिकायतें आई और 17 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here