
जनपद के दस स्कूलों सहित विभिन्न संस्थानों एवं स्थानों पर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
सायरन के महत्व को समझना जरूरी, स्वयं जागरूक होते हुए दूसरों को भी जागरूक करें: जिलाधिकारी दीपक मीणा
गाजियाबाद। भारत सरकार के निर्देशानुसार 7 मई 2025 को ऑपरेशन “अभ्यास ” के अंतर्गत सिविल डिफेंस द्वारा हवाई हमले के दौरान सायरन द्वारा ध्वनि संकेत के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों को अपने और परिवार के लोगों का कैसे बचाव किया जा सकता है। इसके लिए प्रशिक्षित करने हेतु जनपद गाजियाबाद के दस विभिन्न स्कूलों में एक मॉक ड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा प्रातः 9.00 से 10.00 बजे कराया गया। जनपद गाजियाबाद में विभिन्न संस्थानों व स्थानों पर पुलिस विभाग, एनसीसी, एजेन्सियों सहित अन्य विभागों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।नगर पालिका इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद पर काल्पनिक हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा आईएएस ने अपनी उपस्थिति में मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। इस दौरान सिविल डिफेंस द्वारा सायरन के महत्व को समझाते हुए मॉकड्रिल किया गया और छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। उन्होने बताया कि हवाई हमले की स्थिति में सायरन बजाया जायेगा जो कि तेज व धीमी आवाज में बजेगा। जिसके बजने पर सभी को अपने घरों में या सुरक्षित स्थानों पर छिपना है। इस दौरान आवासीय, व्यवसायिक सहित सभी स्थानों पर लाईट बंद करनी है किसी भी प्रकार का उपकरण संचालित नहीं करना हैं जिससे कोई खतरा उत्पन्न ना हो। गैस के वॉल को बंद रखना है। यदि आप खुले स्थान पर हैं तो अपने सिर की सुरक्षा करते हुए जमीन पर लेटना है। वहीं खतरा की स्थिति समाप्त होने पर दूसरा सायरन बजाया जायेगा जो तेज ध्वनि में बजेगा। जिलाधिकारी श दीपक मीणा ने इस मौके पर कहा कि हवाई हमले की स्थिति में सूझबूझ के साथ परिस्थिति को सम्भालना है व सुरक्षित रहने का हर सम्भव प्रयास करना है। घबराहट, भगदड़ आदि परिस्थितियां उत्पन्न ना होने दे। मॉक ड्रिल, टीवी, रेडियों, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से ऐसी परिस्थितियों से निकलने के उपाय देखें। स्वयं जागरूक होते हुए दूसरों को भी जागरूक करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन, अयान जैन आईएएस ट्रेनी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, प्रभारी मुख्यालय/सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी, स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर अंतिम चौधरी, डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल सहित भारी संख्या में सिविल डिफेंस के वार्डन ने प्रतिभाग किया तथा स्कूल के पूरे स्टाफ और टीचर्स का भरपूर सहयोग किया गया।इसी के साथ शहर के शंभु दयाल इंटर कॉलेज, गुरु नानक इंटर कॉलेज, सेठ मुकुंद लाल इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, जेकेजी इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, खेतान पब्लिक स्कूल, नगर पालिका इंटर कालेज साहिबाबाद और पद्मश्री एनएन मोहन पब्लिक स्कूल पर भी यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।