जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद। इंटीरियर डिजाइनर युवक की बेरहमी से की हत्या कर दी गई। फिर लाश के 5-6 टुकड़े करके गंगनहर में फेंकें गए। स्वाट टीम नगर जॉन ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार तरुण पंवार की जिस अंजलि से दोस्ती थी। अंजलि का और भी कई युवकों के साथ अफेयर था। उसके कई आशिक में से एक नाम अंजली के जीजा अक्षय का भी था। उसे अंजलि कि तरुण पवार के साथ दोस्ती पसंद नहीं थी।अक्षय ने अपने दोस्तों का गैंग इकट्ठा किया। और तरुण की हत्या कर दी। यही नहीं अक्षय व उसके दोस्तों ने तरुण की लाश के 5 -6 टुकड़े करके गंगनहर में बहा दिए। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अंजली, वंश और पवन गिरफ्तार कर लिया है। 6 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया की बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।