रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जन वाणी न्यूज़ तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दरोगा रंगे हाथों गिरफ्तार लखनऊ। विजिलेंस टीम ने एक दरोगा को तीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरोगा दहेज उत्पीड़न के एक मामले में एक युवक से चार लोगों का नाम निकालने की एवज में 30 हजार रुपए लेने की मांग कर रहा था । इब्राहिमपुर माला के निवासी समीर कुमार की पत्नी ने समीर उसके दो भाइयों व बहन, बहनोई के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा माल थाने में दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना दरोगा अमीन खां कर रहे थे दरोगा बहन, बहनोई, और भाइयों के नाम हटाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। समीर द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस में की गई। शिकायत मिलने के बाद एसीपी सतर्कता अधिष्ठान बबीता सिंह ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की। शनिवार दोपहर बाद योजनाबद्ध तरीके से टीम ने समीर को 30 हजार रुपए लेकर दरोगा को देने के लिए भेजा। समीर के पीछे ट्रैप टीम भी थी, जैसे ही उसने दरोगा को पैसे दिए टीम ने दरोगा अमीन खां को रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उसको गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं।