नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ सहारनपुर में दबंगों ने दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी रोकी, डीजे को बंद करवाया डीजे, काफी देर तक हुआ हंगामा सहारनपुर। दूसरे वर्ग के आधा दर्जन युवकों ने दलित समाज के दूल्हे की घुड़चढ़ी निकालने का विरोध किया। और डीजे बंद करवा दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। सोमवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दलित दूल्हे के साथ अभद्रता कर घुड़चढ़ी रोकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे की शनिवार की देर रात दूसरे वर्ग के आधा दर्जन युवकों ने दलित समाज के दूल्हे की घुड़चढ़ी निकालने का विरोध किया। और डीजे बंद करवा दिया। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह प्रकरण नानौता के गांव छछरौली का है। नाथीराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार देर रात उसके बेटे मनोज बरात जानी थी इसके लिए गांव में घुड़चढ़ी निकाल जा रही थी। जब घुड़चढ़ी दूसरे वर्ग के मोहल्ले में पहुंची तो आधा दर्जन युवकों ने रोक दिया। और दबंग युवकों ने घुड़चढ़ी उनके मकानों के आगे से निकालने से मना कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने डीजे को भी बंद करवा दिया। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरे वर्ग ने कहा कि घर में बीमार वृद्ध व्यक्ति होने के चलते तेज आवाज में बज रहे डीजे की आवाज कम करने की अपील की थी। हालांकि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर गई है। एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है। मुकदमा दर्ज कर जांच करायी जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।