
फ़िरोज़ाबाद।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई अध्यापिका कमलेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी बिल्लू सागर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके बाकी फरार साथियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने तीन फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दरअसल 50 लाख रुपया कर्ज होने पर सपना ने अध्यापिका कमलेश से पैसे उधार ले लिए थे। पैसे लौटाने में पड़े इस कारण सपना ने अपने साथियों के साथ मिलकर अध्यापिका की हत्या कर दी थी। सपना अध्यापिका को घुमाने के बहाने अपनी कार से लेकर गई थी। रास्ते में भाड़े के हत्यारों से उसकी हत्या करवा दी थी। अब घटना का खुलासा हुआ तो एक हत्यारा पकड़ा गया।