इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत  4 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत,  मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधैड द्वारा की गई की घिनौनी हरकत  मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार पैर में लगी गोली

0
174
             रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़                                गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत  4 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत,  वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधैड द्वारा की गई की  घिनौनी हरकत  मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार पैर में लगी गोली ।बच्ची अपने माता-पिता के साथ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहती है। बच्चों की मां दिव्यांग है। पिता रविवार सुबह अपनी ड्यूटी चले गए और मां कपड़े धोने लगी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले  हवस के  भूखे भेड़िए द्वारा बच्ची को पैसों का लालच देकर अपने रूम पर बुला लिया । उसके साथ घिनौनी हरकत करने लगा। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची तो पाया आरोपी बच्ची के साथ गंदी हरकत कर रहा था और बच्ची लहुलुहान थी। दुष्कर्म का आरोपी नवीगंज बदायूं जनपद का मूल निवासी है। वर्तमान में इंदिरापुरम क्षेत्र में रह रहा। बच्ची की मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी  पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया।112 पर कॉल करो पुलिस को  सूचना दी गई पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि वह लोग 10:00 बजे सुबह से  थाने में  पहुंचे और तहरीर दी। लेकिन पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर बच्ची के परिजनों में भारी आक्रोश है। हैवानियत की शिकार मासूम बच्ची के पिता का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। परिजनों के मुताबिक बच्ची की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई। परिजनों के अनुसार बच्ची अस्पताल में जिंदगी  और मौत के बीच  जूझ रही है । परिजनों का कहना है  कि  उन्होंने शाम को थाना इंदिरापुरम पहुंचकर घटना की तहरीर दी । एसीपी द्वारा बताया गया कि घटना तहरीर मिलते ही  आरोपी  के विरुद्ध तत्काल मुकदमा  दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात में ही आरोपी को  नगर निगम के पार्क के मैं बैठे हुए घेर  लिया गया। आरोपी ने अपने पास मौजूद तमंचे से पलिस टीम पर जान से मारने की नियत से  फायर कर दिया जवाबी कर्रवाई में आरोपी  बबलू चौहान के पैर में पुलिस की गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया । उपचार के लिए अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है

 

 

 

       पुलिस की गोली लगने से घायल दुष्कर्मी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here