
बेंगलुरु। तेलंगाना के एक कॉफी व्यापारी की पिछले दिनों कर्नाटक में हत्या हुई थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए व्यापारी की पत्नी व उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या 8 करोड़ की रकम के लालच में की गई थी। व्यापारी द्वारा हाल ही में 8 करोड़ में अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में रमेश की पत्नी निहारिका व उसके 2 प्रेमी डॉ. निखिल व अंकुर राणा को गिरफ्तार किए गए है। प्रॉपर्टी हड़पने के लिए यह हत्या बेरहमी के साथ की गई थी । पुलिस का दावा है कि कारोबारी रमेश ने कुछ दिन पूर्व अपनी 8 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बेची थी। इस पैसा को हड़पने के लिए उनकी पत्नी द्वारा हत्या की साजिश रची गई। जिसमे उसने अपने 2 प्रेमियों को भी बराबर का साझी कर लिया था।
व्यापारी रमेश की पत्नी तेलंगाना की रहने वाली निहारिका इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। रमेश उसका तीसरा पति था। दूसरे पति के साथ भी एक फ्रॉड के मामले में जेल में रह चुकी है। जेल में ही उसकी मुलाकात अंकुर राणा से हुई थी। अब उसका अंकुर के साथ अफेयर चल रहा है। डॉ. निखिल से भी उसके लम्बे समय से प्रेम सम्बन्ध है। निहारिका की इससे पूर्व में की गई दोनों शादियां भी विवादित रही है।