गाजियाबाद इंग्राहम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने ही सहपाठी की जमकर की पिटाई मामला दर्ज तीन छात्र हिरासत में

0
12

बाइट – अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर ।                                                                रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़        गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंग्राहम पब्लिक स्कूल में साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने एक छात्र के साथ की जमकर मारपीट। पीड़ित छात्र गंभीर रूप से घायल। सूचना पाकर पुलिस ने घायल छात्र का कराया मेडिकल ‌। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कविनगर पर शुक्रवार को शाम लगभग 5.30 बजे के आस-पास यह सूचना प्राप्त हुई कि इंग्राहम पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ने वाले एक लड़के नीरज के साथ उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाले कुछ अन्य सहपाठियों के द्वारा किसी पूर्व की बात को लेकर के मारपीट कर दी गई है। जिसमें उसे काफी चोटे आई है‌। तत्काल ही थाना पुलिस द्वारा नीरज को मेडिकल हेतु ले जाया गया। तथा इसके परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करने के उपरान्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं । इसमें आरोपी रेहान, शाबेज तथा शेरखान को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं । पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here