लोनी पुलिस व प्रशासन की सांठ-गांठ से ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूदाबाद बामला में मिट्टी का अवैध खनन भारी पैमाने पर किया जा रहा है, शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौन
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी। पुलिस व प्रशासन की सांठ-गांठ से ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूदाबाद बामला में मिट्टी का अवैध खनन भारी पैमाने पर किया जा रहा है। एलएमसी (सरकारी भूमि ) भूमि पर भी पर भी खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके 10 -12 फुट गहरे गड्ढे कर दिए हैं। ग्राम वासियों द्वारा इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस से की जा चुकी है इसके बावजूद भी खनन माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर ग्राम वासियों एवं आसपास के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बता दे की ग्राम वासियों द्वारा उप जिला अधिकारी लोनी व थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि माजरा मसूदाबाद मामला के खसरा संख्या 321 रकबा 10 बीघा में खनन माफियाओं ने चोरी से खनन कर गहरे गड्ढे बना दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त खसरा नंबर में एलएमसी की भूमि को अवैध रूप से खनन माफिया द्वारा खनन कर गहरे गड्ढों में तब्दील कर दिया है। जिससे आसपास के खेत वालों का रास्ता बंद हो गया है। और किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ सरकारी जमीन से अवैध खनन करने के कारण प्रदेश सरकार को राजस्व की भी भारी हानि हुई है। किसान, सुनील, अनिल सहित कई किसानों ने इसकी शिकायत तहसील व ट्रॉनिका सिटी थाने में की है। पुलिस में प्रशासन को दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है देवी सिंह, सुरेश कुमार निवासीगण ग्राम गोठरा थाना खेकड़ा जनपद बागपत व जस्सी सिंह द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनों से खसरा संख्या 321 में स्थित ग्राम सभा की भूमि पर अवैध खनन कराया जा रहा है।लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई प्रशासन व पुलिस द्वारा नहीं की गई है। जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बता दे की ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूदाबाद बामला में खनन माफियाओं द्वारा पिछले एक दशक से भारी पैमाने पर अवैध खनन किया जाता है। जिससे इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। साथ ही इस कारण पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथी आसपास के किसानों को भी वैध खनन के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसकी शिकायत क्षेत्र के ग्रामीण समय पर संबंधित अधिकारियों एवं थाना पुलिस से करते रहे हैं। लेकिन आज तक अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई पुलिस व प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। बता दें कि इस क्षेत्र में खनन माफिया का एक संगठित गिरोह सक्रिय है। जो रात के अंधेरे में धरती का सीना चीर बड़ी-बड़ी मशीनों एवं डंपरों से भारी पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन करते हैं। अगर कोई इनकी शिकायत करता है, तो उसे डरा धमका कर चुप कर दिया जाता है। फिर भी अगर कोई नहीं मानता तो उसे झूठे मुकदमों तक में फंसा दिया जाता है। करीब एक महीने से पीड़ित किसान अवैध खनन बंद करने को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है। इस संबंध में ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान शिकायत लेकर आए थे। पहले तो उन्होंने कहा कि जांच के लिए चौकी इंचार्ज पुस्ता को भेजा गया था। चौकी इंचार्ज द्वारा बताया बताया गया है कि यह क्षेत्र उनके इलाके में नहीं है। लेकिन जब थाना प्रभारी को बताया गया कि यह आपके थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है, और अगरौला गांव का माजरा है खसरा खतौनी में उक्त खसरा नंबर गाजियाबाद की लोनी तहसील के माजरा मसूदाबाद बामला का है जो ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र का ही क्षेत्र है, इस पर उन्होंने कहा तहसील से संबंधित मामला है। पीड़ितों किसानों को एसडीएम से भी मिलना चाहिए।