
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
कमिश्नरेट गाज़ियाबाद की बड़ी कार्रवाई अंकुर विहार व ट्रोनिका सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे/स्नैचर गिरफ्तार
— स्थानीय लोगों ने पुलिस के साहसिक कदम की सराहना की
गाज़ियाबाद। 6 अक्टूबर कमिश्नरेट गाज़ियाबाद की अंकुर विहार व ट्रोनिका सिटी पुलिस ने संयुक्त अभियान में सोमवार को रामलीला ग्राउंड के पास गढ़ी कट्टैया कट, खन्ना नगर में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों/स्नैचर अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली लगी और उन्हें धर दबोचा गया।
घटना का घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार, सोमवार को थाना अंकुर विहार और थाना ट्रोनिका सिटी की टीम अपराध की रोकथाम के लिए संयुक्त रूप से गढ़ी कट्टैया कट, दादी भोई मैरिज होम के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगे और रोकने पर उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. मंगल पुत्र कालूराम – निवासी खोक्सा, थाना झिझाना, जनपद शामली
2. मोहन पुत्र गोपाल – निवासी खानपुर, थाना झिझाना, जनपद शामली
दोनों अपराधी लंबे समय से गाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में लूट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे।
बरामदगी
02 तमंचा (315 बोर)
02 खोखा कारतूस (315 बोर)
02 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
स्नैचिंग में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
स्नैचिंग की घटनाओं से प्राप्त ₹54,500 नकद
अपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, घायल अभियुक्तों पर पहले से ही लूट व स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद 54,500 रुपये विभिन्न थानों — अंकुर विहार, लोनी बॉर्डर, मोदीनगर और ट्रोनिका सिटी — में दर्ज स्नैचिंग की वारदातों से जुड़े हैं। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने की पुलिस की सराहना
रामलीला ग्राउंड और आसपास के इलाके में हाल के दिनों में स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित थे। बदमाशों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस तेज और साहसिक कार्रवाई की खुलकर सराहना की।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बेहतर होगा और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
पुलिस की ओर से बयान
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गाजियाबाद कमिश्नरेट अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है। किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाएंगे।
मुख्य संदेश:
गाज़ियाबाद पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितने शातिर हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। पुलिस की मुस्तैदी से न सिर्फ क्षेत्र के निवासियों को राहत मिली है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी टूटे हैं।
