
मेरठ। रविवार को थाना मेडिकल पुलिस व साइबर टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अभियान के दौरान आवेदक सोहेल खान पुत्र जमील अहमद निवासी जमुनानगर थाना लोहियानगर के द्वारा साइबर पोर्टल 1930 पर एक साइबर ठगी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गई । जिसमें उसने उल्लेख किया कि उसके साथ दीपावली पर ऑफर चलने के नाम पर एक अवैधानिक कम्पनी द्वारा लिंक भेजकर तथा कथित मोबाईल नम्बर से कम निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देकर करीब 1 लाख रूपये निवेश करा लिये और कोई भी पैसा उसको नही मिला । इस प्रकार आवेदक के साथ धोखाधडी करके तथा कथित कम्पनी द्वारा ठगी कर ली गयी, जिसकी जांच साइबर थाना मेरठ द्वारा की जा रही थी । जांच के दौरान आवेदक का पैसा जिन-जिन एकाउण्ट में गया उसकी फर्स्ट लेयर व सैकेण्ड लेयर के एकाउण्टो का विवरण प्राप्त हुआ । जिसकी जांच से ग्राम ताबली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के मोहम्मद समीर का नाम प्रकाश में आया । इसी क्रम में थाना मेडिकल पुलिस को रविवार को चैकिंग के दौरान 2 व्यक्ति आसिफ उर्फ सिप्पा व जमील उर्फ जमीर संदिग्ध रूप में एक चार पहिया गाडी रजिस्ट्रेशन नंबर UP -12 BR 4379 के साथ मिले, जिनके कब्जे से 95 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 5 पासबुक, 9 चैकबुक, 14 मोबाइल सिम बरामद हुए । उक्त बरामदगी के आधार पर पकडे गये व्यक्तियो से गहराई से जांच की गयी एवं इतनी बडी मात्रा में एटीएम, पासबुक, चैक, सिम अपने पास रखने के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो दौराने जांच यह पाया गया कि आवेदक सोहेल खान के साथ हुई धोखाधडी के सम्बन्ध में सैकेंड लेयर एकाउण्ट मोहम्मद समीर निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर के नाम जारी एटीएम व बैंक एकाउण्ट विवरण उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियो से प्राप्त सामग्री में पाया गया । जिसकी साइबर टीम मेरठ व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा अधिक गहराई से जांच की गयी तो एक अन्तर्राष्ट्रीय साइबर ठगी के गैंग का पर्दाफाश हुआ, पूछताछ के दौरान साइबर ठगी के मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ सिप्पा द्वारा बताया कि वह वर्ष-2012 से 2023 तक कुवैत में रहा है जहां उसके भाई महताब का रेस्टोरेन्ट संचालित है । इसी दौरान वर्ष-2016 में चार्ली उर्फ सद्दाम नाम के व्यक्ति से कुवैत में उसकी मुलाकात हुई । चार्ली उर्फ सद्दाम एसी टेक्नीशियन का काम करता था दोनो की आपस में गहरी दोस्ती हो गयी । करीब 6 माह पहले दिल्ली के चांदनी चौक पर दोनो की मीटिंग हुई तथा दोनो की आहिल जो बम्बई में रहता है से वार्ता हुई और इन तीनो ने मिलकर एक प्लान तैयार किया कि अवैध रूप से ऑनलाइन एप तैयार करके लोगो के साथ धोखाधडी करके ठगी की जाये, इस योजना के तहत आहिल जो बम्बई में रहता है के द्वारा एक अवैध गैमिंग एप्प (अन्ना रेडी एप्प) तैयार किया गया । आसिफ उर्फ सिप्पा अपनी जान पहचान के लोगो से फर्जी एकाउंट खुलवाकर कमीशन के आधार पर हायर करता है। और कम्पनी का हैड चार्ली उर्फ सद्दाम जो छत्तीसगढ में रहता है। इसी क्रम में उक्त तीनो लोगो द्वारा अवैध अन्ना रेडी एप्प तैयार किया, जिसके लिये आसिफ उर्फ सिप्पा द्वारा 40 एकाउंट हायर किये गये । सभी एकाउंट से सम्बन्धित व्यक्तियो के नाम से कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर सिम प्राप्त करके चार्ली उर्फ सद्दाम को उपलब्ध कराये गये और सभी एकाउंट के एटीएम अपने पास रखते है। अभी तक की जांच से यह तथ्य सामने आया है कि उक्त अन्तर्राष्ट्रीय साइबर गैंग द्वारा मिलकर प्रतिदिन करीब 15 लाख रूपये की लोगो से ठगी की जा रही है और ठगी का पैसा हवाला के माध्यम से एक दूसरे के पास पहुँचाया जा रहा है । उक्त गैंग द्वारा सैकडो लोगो से ठगी कर साइबर फ्रॉड के माध्यम से धन अर्जित किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका पहले इन लोगो द्वारा भोले भाले लोगो को अपने द्वारा तैयार किये अवैध एप्प से लिंक भेजा जाता है फिर उनसे वार्ता करके उन्हे ज्यादा पैसा देने का झांसा देकर अपनी ओर आकर्षित कर उन्हे एप्प का सदस्य बनाया जाता है सभी सदस्यो के द्वारा अलग-अलग एकाउंट में पैसा निवेश कराया जाता है । निवेशित पैसे को धोखाधडी से अन्य एकाउंटों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। अधिक पैसा आने पर मूल एकाउण्ट को बन्द कर दिया जाता है । इस प्रकार उक्त गैंग द्वारा इस अवैधानिक कार्य को भारत के साथ-साथ भारत के बाहर दुबई व कुवैत देशो में रहकर अलग-अलग जगह से किया जा रहा है । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मेडिकल मेरठ पर मुकदमाअपराध संख्या 457/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2),3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1.आसिफ उर्फ सिप्पा पुत्र यामीन निवासी ग्राम ताबली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ।
2.जमीर उर्फ जमील पुत्र मुन्तियाज अली निवासी ग्राम ताबली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ।
3.तालिब पुत्र हारून निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी जिली मुजफ्फरनगर ।
बरामदगी का विवरण
1.95 एटीएम कार्ड,2.04 मोबाइल फोन 3.5 पासबुक
4.9 चैकबुक 5.14 मोबाइल सिम 6.कार वरना रजिस्ट्रेशन नंबर UP – 12 BR 4379
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह थाना साइबर जनपद मेरठ
2.वरिष्ठ उप निरीक्षक अजब सिंह थाना मेडिकल 3.उप निरीक्षक स्नेहप्रकाश थाना मेडिकल 4.उप निरीक्षक सिवेन्द्र थाना साइबर 5.उप निरीक्षक पंकज कुमार थाना साइबर
6.उप निरीक्षक / यू0 टी0 चन्द्रकांत यादव थाना मेडिकल
7.हैड कांस्टेबल 1838 कुर्बान चौहान थाना मेडिकल 8.कांस्टेबल 2452 सुनील कुमार थाना मेडिकल 9.कांस्टेबल 1861 संजीत कुमार थाना मेडिकल
10.कांस्टेबल 1395 सजय कुमार थाना साइबर 11.कांस्टेबल 2865 अतुल शर्मा थाना साइबर