थाना सरधना व थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी 2 गोकश गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार

0
39
                   नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                       थाना सरधना व थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौ मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी 2 गोकश गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार ।
   मेरठ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब 11.40 बजे थाना प्रभारी सरधना एव थाना प्रभारी सरुरपुर पुलिस पुलिस बल के साथ करनाल हाईवे पर भूनी फ्लाईओवर के पास चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक टैंपो संख्या UP15ET5040 के चालक सुहैल पुत्र सलीम निवासी बडी कुरैशियान मस्जिद नाले के पास मोनी सलैन्डर वाली गली मौहल्ला जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ एवं पीछे बैठे व्यक्ति शादाब पुत्र मौहम्मद इशाक निवासी मकान नंबर 190/11 सैक्टर 11 ढबाई नगर शास्त्री नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ के द्वारा रोके जाने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । मौके पर उपलब्ध चैकिंग पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की गयी जिससे सुहैल उपरोक्त के दाहिने पैर मे एवं शादाब उपरोक्त के बाये पैर मे गोली लगी । अभियुक्तो को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी सरुरपुर रवाना किया है । अभियुक्तगणों के कब्जे से दो तमंचा , दो कारतूस जिन्दा , दो खोखा कारतूस 315 बोर एवं ओटो मे तीन प्लास्टिक के बोरों में रखा हुआ करीब 75 किलो गौमांस बरामद हुआ । अभियुक्तगण थाना सरधना के मु0अ0सं0 649/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 एंव थाना सरुरपुर के मु0अ0सं0 311/24 धारा 3/5/8 गौवध निवा0 अधि0 के वांछित अपराधी है। और दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित अपराधी है। पुलिस ने इनकी ही निशानदेही व बयानो के अनुसार मीट खरीदने वाले व्यक्ति परवेज पुत्र फारूख निवासी मकान नंबर 958 नीचा सद्दीक नगर इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ को भी गिरफ्तार किया गया है । विधिक कार्यवाही थाना सरुरपुर से की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता
1. शादाब पुत्र मौ0 इशाक नि0 मकान नं0 190/11 सैक्टर 11 ढबाई नगर शास्त्री नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ I
2. सुहैल पुत्र सलीम नि0 बडी कुरैशियान मस्जिद नाले के पास मोनी सलैन्डर वाली गली मौ0 जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ I
बरामदगी
2 तमंचा 315 बोर, दो कारतूस जिन्दा , दो खोखा कारतूस 315 बोर एवं ओटो मे तीन प्लास्टिक के बोरों में रखा हुआ करीब 75 किलो गौमांस
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह थाना सरधना
2.उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना सरधना
3.उ0नि0 विपिन कुमार , थाना सरधना
4.का0 3237 अर्जुन थाना सरधना
5.थानाध्यक्ष सरूरपुर श्री अजय शुक्ला थाना सरुरपुर
6.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह थाना सरुरपुर
7.उ0नि0 मनीष राणा , थाना सरुरपुर
8.है0का 1087 कृष्ण कुमार थाना सरुरपुर
9.का0 3280 संजय कुमार थाना सरुरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here