
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग व गस्त कर रही थी तभी एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल सामने से आती दिखायी दी । पुलिस द्वारा चैकिंग के उद्देश्य से मोटरसाईकिल को रूकने का संकेत दिया गया। लेकिन अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर मोटरसाईकिल तेज रफ्तार से भगा दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा करते हुए थाना देहली गेट पुलिस की मदद से अभियुक्त का पीछा कर एमपीएस स्कूल के पीछे थाना क्षेत्र सदर बाजार पर अभियुक्त को धर दबोचा पुलिस व अभियु्क्त के बीच हुयी फायरिंग में अभियुक्त के बांये पैर में गोली गली है। जिसका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में थाना सदर बाजार व देहली गेट में लूट की घटना की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा अपराध संख्या 245/24 धारा 304 बीएनएस व थाना देहली गेट का मुकदमा अपराध संख्या 170/24 धारा 304 बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आलिम उर्फ बॉबी पुत्र दिलशाद निवासी सकुर नगर सितारा वाली मस्जिद लिसाड़ी गेट मेरठ बरामदगी का विवरण
एक मोटर साइकिल बिना नंबर की 2 कान के कुंडल लूटे हुए एक सदर बाजार
एक देहली गेट से एक तमंचा एक भरा कारतूस, एक खोखा कारतूस एक फोन