
इस अवधि में विशेष अभियान तिथियां 9 व 10 नवंबर, 2024 तथा 23 व 24 नवंबर, 2024 रहेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6/1/2025 को किया जाएगा
गाजियाबाद। विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं स्वीप सदस्यों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया की 29/10/ 2024 तक मतदाता सूची का आलेख प्रकाशित किया जाएगा तथा 28/11/2024 तक दावे एवं आपत्तियां स्वीकार की जाएगी। इस अवधि में विशेष अभियान तिथियां 9 व 10 नवंबर, 2024 तथा 23 व 24 नवंबर, 2024 रहेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6/1/2025 को किया जाएगा।
इस अवधि में विस्तृत रूप से प्रचार – प्रसार के द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने तथा त्रुटि होने पर ठीक करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव , जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव , उपप्राचार्य डाइट ज्योति दीक्षित , जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय , जिला समन्वयक माध्यमिक पवन कुमार भाटी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, स्वीप सदस्य पूनम शर्मा एवं अनेक विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।