
24 से 26 जनवरी 2025 तक हिन्दी भवन में मनाया जायेगा ”उत्तर प्रदेश दिवस—2025” समारोह: अभिनव गोपाल
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ”उत्तर प्रदेश दिवस—2025” को समारोह पूर्वक मनाने के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी श् अभिनव गोपाल ने बैठक के दौरान बताया कि शासनादेश के अनुपालन में 24—26 जनवरी 2025 को हिन्दी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में प्रात: 11:00 बजे से ”उत्तर प्रदेश दिवस—2025” कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें वर्ष 2025 के ”उत्तर प्रदेश दिवस ” आयोजन की मुख्य थीम ”विकास एवं विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” है। अतएव समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियां, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, रोड शो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जनपद की धरोहर की प्रर्दशनियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदाता जागरूकता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग शासनदेश के अनुपालन में आवंटित स्टाल पर आदेशित प्रदर्शनी की थीम व अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डिप्टी चीफ वार्डन ललित जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला प्रोबेसन अधिकारी, डीडी कृषि, डीएसटीओ, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।