पीलीभीत में अवैध संबंध से जन्मी कटुता — मौननगरी “मोहल्ला पटेल नगर” में युवक की दावत के बहाने पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार

0
24

 

             

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

पीलीभीत में अवैध संबंध से जन्मी कटुता — मौननगरी “मोहल्ला पटेल नगर” में युवक की दावत के बहाने पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार

 

बिसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढकिया रंजीत निवासी आशीष कुमार गंगवार की बाइक सहित नहर की पटरी पर मिली लाश; पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज, आरोपियों ने शराब पिलाकर हत्या की साजिश रची

 

पीलीभीत (बिसलपुर)। तहसील के ग्राम ढकिया रंजीत निवासी 23 वर्षीय आशीष कुमार गंगवार (पिता सूरजपाल गंगवार) की दिनांक 26-27 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तथा शव सुबह नहर की पटरी पर मिला। घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई। मामले की तह में उतरते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपियों की अभी भी तलाश जारी है।

घटना-
पुलिस के अनुसार, आशीष रविवार शाम करीब 4 बजे बिसलपुर के लिए निकला था। परिजनों ने बताया कि उसके आने की सूचना उसके दोस्त अतुल कुमार (उर्फ “छोटू”) ने दी थी। अतुल की पत्नी की उम्र करीब 22 वर्ष है और बताया गया कि आशीष से उसकी मामी (या दोस्त की पत्नी) के बीच अवैध संबंध थे। जब यह बात अतुल को पता चली तो उसने मनोज कुमार (ग्राम महमूदपुर, थाना भुता बरेली) व अन्य साथियों को मिलाकर हत्या की योजना बनाई।

योजना के तहत मोहल्ला पटेल नगर, बिसलपुर में एक घर पर पार्टी डाली गई जिसमें आशीष को बुलाया गया। वहां उसे शराब पिलाई गई और उसके बाद लोहे की रॉड, डंडों व सरियों से पिटाई की गई। घटनास्थल से आशीष की बाइक भी मिली। उसके बाद शव को उसी बाइक से नहर की पटरी पर फेंक दिया गया था।

गिरफ्तारी एवं पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने नामजद आरोपी अतुल कुमार उर्फ छोटू, मनोज कुमार, धीरेंद्र प्रताप गंगवार (उर्फ “क्लिंटन”), रजत मिश्रा (उर्फ सौरभ मिश्रा) व रामू राठौर को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त रॉड-डंडे बरामद कर लिया। इन पांच अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

दो अन्य आरोपी—सौरभ गंगवार व गंगाराम—अभी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनके जल्द समन्वय में गिरफ्तारी के-लिए दबिश जारी रखे हुए है।

थाना स्तर की जानकारी:
घटना का आरंभिक पता उस समय चला जब सोमवार सुबह एक नागरिक ने नहर की पटरी पर आशीष का शव देखा। शव के आसपास बाइक पड़ी थी। हाथों-पैरों पर पिटाई के गहरे निशान थे। ग्रामीणों ने सूचना दी, जिसपर थानेदार संजय कुमार शुक्ला की अगुवाई में पुलिस पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाये।

पृष्ठभूमि एवं कारण:
– आरोपी अतुल की पत्नी के साथ आशीष के संबंधों की सूचना मिलने पर कटुता उत्पन्न हुई।
– आरोपी समूह ने पहले पार्टी का बहाना बनाया और शराब पिलाई; उसके पश्चात मारपीट की गई।
– शव को छिपाने के उद्देश्य से बाइक से लेकर नहर की पटरी पर फेंका गया।

प्रभाव एवं प्रतिक्रिया:
हत्याकांड की सूचना से मृतक के गांव में मातम का माहौल है। परिजन आशीष के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जिससे परिवार की स्थिति बहुत कमजोर हो गई है। स्थानीय निवासी इस कांड से भयभीत हैं और शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की अपील:

थाना बिसलपुर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हत्या दर्ज की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय-से कार्रवाई हो सके और दोषियों को सजा मिल सके।

इस प्रकार, यह मामला केवल एक व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि सामाजिक और मानवीय व्यवधान की चेतावनी है—जहाँ अवैध संबंध, शराब व समूह हिंसा मिलकर एक निर्दोष जीवन उजाड़ देते हैं। अनुमान है कि अगली करवाई में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द संभव होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here