रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ विधायक नंदकिशोर गुर्जर को न्याय नहीं मिला तो प्रधानमंत्री से मिलेंगे 13 अप्रैल को 20 लाख लोग अगर समय नहीं दिया तो प्रधानमंत्री आवास पर देंगे धरना
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भाजपा हाई कमान द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बाद पंचायतों का दौर शुरू हो चुका है। समर्थन और विपक्ष में लगातार पंचायती चल रही हैं। लोनी के सिरौली गांव में फिरे सिंह के मकान में आज एक पंचायत आयोजित की गई है । पंचायत में सैकड़ो की संख्या मे लोग पहुंचे। और नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नंदकिशोर को न्याय दिलाने की बात कही । पंचायत में बोलते हुए रविंद्र गुर्जर ने कहा कि यदि नंदकिशोर गुर्जर को न्याय नहीं मिलता है तो 13 अप्रैल को 20 लाख लोगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। अगर समय नहीं मिलेगा तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना दिया जाएगा। पंचायत में सैकड़ो लोग ने भाग लिया। पंचायत में मुख्य रूप से बेदू प्रधान , मास्टर राजपाल , मास्टर बलराज सिंह भाटी सादुल्लाबाद , नरेंद्र , श्री बंसल, अनूप भढ़ाना व मास्टर सरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।