
अलीगढ़। पति का घर छोड़ प्रेमी के साथ प्रेम विवाह करने वाली महिला को को इसका खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पति ने पुलिस के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अलीगढ में पति का घर छोड़ तीन महीने पूर्व लव मैरिज कर प्रेमी के साथ रहने वाली महिला को पति ने गोली पुलिस के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि जनपद बुलंदशहर निवासी नेमपाल सिंह अलीगढ में राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व रीना से हुई थी। उनका एक 10 वर्ष का बेटा भी है। तीन महीने पूर्व रीना को पड़ोस में रहने वाले सतेंद्र नामक युवक से इश्क हो गया। इश्क इतना परवाह चड्ढा की दोनों ने लव मैरिज कर ली। और रीना ने अपने पति का घर छोड़ दिया वह प्रेमी सत्येंद्र के साथ रहने लगी। रीना का पति नेमपाल सिंह शनिवार को सतेंद्र के घर पहुंच गया। इस बीच सतेंद्र ने पुलिस को अपनी पत्नी रीना के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची गई। इसी बीच नेमपाल ने गोलियां चला दी। एक गोली रीना के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नेपाल सिंह के ग्रुप अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।