मेरठ भाजपा नेता अपने होटल में चल रहे थे कैसिनो

0
231
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज।          मेरठ। बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा है। अपने होटल में कैसिनो खोला हुआ था। हर रात करोड़ों का जुआ कराते थे। पुलिस की हथकड़ी लग गयी।पुलिस आहिस्ता से जेल भेजना चाहती थी। लेकिन प्रशंसकों ने थाने में भाई की “जेल रूखसती” को यादगार बना डाला।

    कहते है ना तुम जैसे फूतियों का सहारा है दोस्तो। मेरठ में गढ़ रोड स्थित थ्री-स्टार होटल हार्मनी इन में कैसिनो चलाने वाले होटल मालिक बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा को पुलिस ने जेल भेजा तो नवीन के बीजेपी से जुड़े समर्थक पुलिस से नाराज़ हो गए। पुलिस – प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। अपनी ही सरकार में पार्टी नेता को जेल भेजे जाने से बीजेपी कार्यकर्त्ता आहत दिखे। इस मामले में मुंबई की कई मॉडल भी रईसजादों को अर्द्धनग्न अवस्था में सर्विस देती मिली थी।
रेड के दौरान होटल में आपस में बातचीत करते पुलिस अधिकारी
होटल हार्मनी इन के मालिक नवीन अरोड़ा को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैसिनो टेबल की जांच करते पुलिस अधिकारी
         होटल से गिरफ्तार जुआ खेलने वाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here