रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ प्रदेश में भूमाफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद हैं भूमि घोटाले का खुलासा करने वाले लेखपाल की अपहरण के बाद हत्या बरेली। 18 दिनों से लापता लेखपाल मनीष चंद की खोपड़ी व कुछ हड्डिया नाले से बरामद हो गई है। परिजनों ने यहां मिले कपड़ो से उसकी पहचान कर ली है। लेखपाल ने 250 बीघा जमीन के घोटाले का खुलासा किया था। परिजनों ने इसी आधार पर एक जनप्रतिनिधि सहित कई लोगो पर किडनेप करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया की भूमाफिया के खिलाफ डीएम बरैली को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था मनीष ने लेकिन एक दिन पहले ही हो गयी थी किडनेपिंग अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेखपाल की खोपड़ी हड्डियों में कपड़े मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोगों को कहना है कि इस प्रकरण में जनप्रतिनिधि एवं ऊंची राजनीतिक पहुंच वाले लोगों का हाथ है। परिजनों ने इस मामले में भूमाफियाओं के साथ-साथ अधिकारियों की भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।