रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद । सोमवार को थाना साहिबाबाद पर एक आवेदिका के द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसका एक सहेली के माध्यम से उसकी दोस्ती दिल्ली सीलमपुर निवासी आमिर सैफी नामक युवक से 1 वर्ष पूर्व में हुई थी । वर्ष 2023 अगस्त माह से ही शादी का झांसा देकर के वह युवक लगातार आवेदिका से शारिरिक सम्बन्ध थाना साहिबाबाद क्षेत्र में स्थित एक ओयो होटल सीएच रेजीडेंसी में स्थापित कर रहा था ।इसी दौरान दोनों की गहरी मित्रता होने के कारण आमिर सैफी के अकाउंट से लड़की ने काफी लेन देन किया। और जब शादी का प्रस्ताव रखा तो आमिर सैफी द्वारा मना कर दिया गया। जब इन दोनो के सम्बन्धों के बारे में आमिर सैफी के घर वालों को जानकारी हुई तो आमिर सैफी के भाई नौशाद के द्वारा इन दोनों के साथ मारपीट की घटना भी कारित की गई । पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। और आमिर सैफी तथा नौशाद जो नामजद अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है । इसमें सभी तथ्यों एवं सबूतों के आलोक में निष्पक्ष विधिक कार्यवाही प्रचलित है। आरोपियों को आतिश अगर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।