नरेन्द्र बंसल एनसीआर प्रभारी /जन वाणी न्यूज़ लोनी । क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले दिल्ली सहारनपुर रोड़ होगा दुरुस्त सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री से मिलकर की मांग गजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन औऱ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। गलत तरीके से नालों व नालियों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध होगी करवाई इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री से गाज़ियाबाद लोकसभा के अंतर्गत आने वाली लोनी विधानसभा से होकर गुजर रहा दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर गलत तरीके से नाली निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हुए राजमार्ग के हिस्से के संबंध में अपनी शिकायत दी | इसके साथ हीं कार्य की गुणवत्ता की जांच औऱ ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही का आग्रह किया |जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए |