गाजियाबाद थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार 10 मोबाइल फोन बरामद

0
87
Oplus_0

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़                                                                                     

थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा मोबाइल की दुकान से मोबाइल फोन चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटैज, मैनुअल इनपुट के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये, घटना में संलिप्त 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद 

 

लोनी । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02.07.2025 को वादी आजाद निवासी कासिम विहार थाना ट्रोनिका सिटी कमि0 गाजियाबाद द्वारा सूचना अंकित करायी कि वादी की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 05 मोबाइल फोन चोरी कर लिये। इस सम्बन्ध में, वादी की तहरीर पर तत्काल दिनांक 02.07.2025 को थाना ट्रोनिका सिटी पर मु0अ0सं0 324/25 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

तत्पश्चात थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटैज, मैनुअल इनपुट के आधार पर चैकिंग के दौरान दिनांक 03.07.2025 को खानपुर तिराहा से 02 शातिर चोर अभियुक्तों 1.दीपक पासवान पुत्र राजकुमार निवासी गाव रोसरा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर हाल पता आरजेबी /19 वाणी विहार उत्तमनगर दिल्ली उम्र 28 वर्ष 2.अरशद पुत्र मो0 बलिस्टर निवासी म0न0 आर जेड /134 कुम्हार कालोनी उत्तम नगर दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 10 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी एवं घटना में प्रयुक्त स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम दोनों आपस में दोस्त है, दिल्ली उत्तम नगर में आस पास में रहते हैं, हम दोनों को नशे का शौक है । दिनांक 28.06.2025 को हम दोनों शाम के समय दिल्ली से रामपार्क क्षेत्र में स्पलैण्डर मोटर साईकिल से आये थे, मोटर साईकिल दीपक की थी, हमने पहले मोटर साईकिल से ईधर उधर रैंकी की उसके बाद रामपार्क में स्थित आयशा मोबाईल की दुकान के पास रुके और देखा कि दुकान के अन्दर एक लडका बैठा है और दुकान के काउण्टर पर सिर रख के सो रहा है। हम दोनों ने सोचा मौका बढ़िया है, काफी मोबाईल रखे हुऐ चोरी करते हैं। अरशद को मोटर साईकिल दे दी और कहा दुकान के पीछे मोटर साईकिल को स्टार्ट रखकर चौकस रहना में अन्दर चोरी करने जाता हूँ योजना के मुताबिक दीपक दुकान के अन्दर दबे पैरों से घुसा और काउण्टर के अन्दर से भिन्न-2 मार्का के पाँच मोबाईल फोन चोरी करके ले आया और बहार खडे अरशद के साथ मोटर साईकिल पर बैठ कर दिल्ली की तरफ चले गये। पाँच मोबाईल में से एक मोबाईल वीवो वाई 200 ई 5 जी दिल्ली जाते समय रास्ते में जेब से गिर गया था और बाकी 04 मोबाईलों को हमने अपने पास रख लिये थे तथा अन्य बरामद 06 मोबाईल फोनो को हम दोनो ने मिलकर दिल्ली से भिन्न-2 जगहों से चोरी किये थे। इस प्रकार हमारे पास से कुल 10 मोबाईल बरामद हुये थे। आज हम दोनों इन 10 मोबाइलो को बेचने के लिए बागपत जा रहे थे कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड लिया ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. दीपक पासवान पुत्र राजकुमार निवासी गाव रोसरा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर हाल पता आरजेबी /19 वाणी विहार उत्तमनगर दिल्ली उम्र 28 वर्ष 2. अरशद पुत्र मो0 बलिस्टर निवासी म0न0 आर जेड /134 कुम्हार कालोनी उत्तम नगर दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष

बरामदगी का विवरण

सम्बन्धित मु0अ0सं0 324/25 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस
एक पोको कम्पनी का मोबाइल फोन रंग लाइट ब्लू कलर माडल पोको एम6 5जी
एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन रंग काला माडल सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा
एक मोबाइल फोन सफेद रंग का ओप्पो कम्पनी ओप्पो सीपीएच 2665
एक मौबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का बैगनी रंग माडल ओप्पो ए3 प्रो 5जी
घटना में प्रयुक्त स्पलैण्डर मोटर साईकिल रजि न0 DL5SDH6191
बरामदगी अन्य संदिग्ध मोबाइल फोन –
1. एक मोबाइल फोन पोको कम्पनी रंग हल्का बैगनी माडल पोको एम6प्लस 5 जी
2. एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी हल्का ग्रीन कलर माडल वीवो टी 1, 5 जी,
3. एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी हल्का ब्लू कलर माडल वीवो वाई 21
4. एक मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी रंग हल्का ब्लू माडल रियलमी नार्जो 80 प्रो
5. एक मोबाइल फोन सैमसंग सफेद रंग माडल सैमसंग गैलेक्सी ए21
6. एक मोबाइल फोन वीवो हल्का ब्लू ग्रीन कलर माडल वीवो 1819

आपराधिक इतिहास

अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर दुकान में मोबाइल चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत हैं, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः

थाना ट्रोनिका सिटी टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here