
गाजियाबाद। दूरसंचार के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र द्वारा सबोर्डिनेट अधिकारियों को धमकी देने वाली एक अहम खबर मीडिया पर प्रसारित हो रही है। मीडिया पर दिखाई जा रही ऑडियो क्लिप में अधिनिष्थ अधिकारियों को एक डॉन की तरह धमकी दे रहे हैं। ऐसा व्यवहार एक प्रतिष्ठित पद पर बैठे बड़े अधिकारी को शोभा नहीं देता है। लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी विभागीय उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।ऑडियो और टीवी चैनल पर प्रसारित हो रही खबरों के मुताबिक़ टॉर्चर करने की दी गई धमकी
अगर ऐसा धमकी भरा ऑडियो और टीवी चैनल पर खबर किसी राजनेता की होती तो अब तक पूरे देश में मच गया होता बवाल महाप्रबंधक दूर संचार द्वारा बीएसएनएल रूल्स के तहत कार्यवाही न करके सबोर्डिनेट अधिकारियों को गुंडे बदमाश बुलाकर पिटवाने, टॉर्चर करने, जिंदगी को नर्क बनाने, अस्पताल पहुंचाने और एनकाउंटर कराने की धमकी देना बड़ा अपराधिक कृत है। काम के बहाने सबोर्डिनेट्स को बड़े अपराधियों की तरह धमकी देने वाला महाप्रबंधक लगभग 4 महीने से खुद नहीं गया बुलंदशहर और अलीगढ़ ऑपरेशनल एरिया की विजिट पर । फिल्मी डान की तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी देना बीएसएनएल रुल्स के विरुद्ध। सुभाष चंद्र महा प्रबंधक द्वारा फिल्मी डॉन की तरह धमकी देने का बीएसएनएल उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है बुरा असर। बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों को टीवी चैनल पर प्रसारित खबर और धमकी भरे ऑडियो का संज्ञान लेकर सुभाष चंद्र महाप्रबंधक गाजियाबाद के विरुद्ध करनी चाहिए सख्त कार्यवाही।गाजियाबाद। दूरसंचार के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र द्वारा सबोर्डिनेट अधिकारियों को धमकी देने वाली एक अहम खबर मीडिया पर प्रसारित हो रही है। मीडिया पर दिखाई जा रही ऑडियो क्लिप में अधिनिशथ अधिकारियों एक डॉन की तरह धमकी दे रहे हैं। ऐसा व्यवहार एक प्रतिष्ठित पद पर बैठे बड़े अधिकारी को शोभा नहीं देता है। लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी विभागीय उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।सुभाष चंद्र महाप्रबंधक द्वारा खुलेआम गुंडे बदमाश बुलाकर पिटवाने और एनकाउंटर कराने की दी गई धमकी
ऑडियो और टीवी चैनल पर प्रसारित हो रही है टॉर्चर करने की दी गई धमकी
अगर ऐसा धमकी भरा ऑडियो और टीवी चैनल पर खबर किसी राजनेता की होती तो अब तक पूरे देश में मच गया होता बवाल
महाप्रबंधक दूर संचार द्वारा बीएसएनएल रूल्स के तहत कार्यवाही न करके सबोर्डिनेट अधिकारियों को गुंडे बदमाश बुलाकर पिटवाने, टॉर्चर करने, जिंदगी को नर्क बनाने, अस्पताल पहुंचाने और एनकाउंटर कराने की धमकी देना बड़ा अपराधिक कृत
काम के बहाने सबोर्डिनेट्स को बड़े अपराधियों की तरह धमकी देने वाला महाप्रबंधक लगभग 4 महीने से खुद नहीं गया बुलंदशहर और अलीगढ़ ऑपरेशनल एरिया की विजिट पर
फिल्मी डान की तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी देना बीएसएनएल रुल्स के विरुद्ध
सुभाष चंद्र महा प्रबंधक द्वारा फिल्मी डॉन की तरह धमकी देने का बीएसएनएल उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है बुरा असर
बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों को टीवी चैनल पर प्रसारित खबर और धमकी भरे ऑडियो का संज्ञान लेकर सुभाष चंद्र महाप्रबंधक गाजियाबाद के विरुद्ध करनी चाहिए सख्त कार्यवाही।