गाजियाबाद स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना करने वाले 3 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान व 3 लुटेरे चेकिंग के दौरान कुल 6 लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित कुल 23 लाख रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद

0
2

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़                                                                                     

गाजियाबाद स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना करने वाले 3 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान व 3 लुटेरे चेकिंग के दौरान कुल 6 लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित कुल 23 लाख रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद

गाजियाबाद। जानकारी के अनुसार 15 जूलाई को थाना इन्दिरापुरम पर वादी प्रवेश विश्नोई निवासी म0 न0 171 गौर सिद्धार्थम प्रताप विपार विजय नगर द्वारा लिखित तहरीर दी और बताया थी। जिसमें उल्लेख किया गया था कि 14 जुलाई की रात्रि में वादी अपनी स्कूटी से अपनी ग्रोसरी की दुकान (कनावनी क्लाउड-9 सोसाइटी) को बन्द करके अपने घर प्रताप विहार जा रहा था उसी दौरान कनावनी पुस्ता पर पीछे से आकर एक मोटर साइकिल पर सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी को धक्का देकर गिरा दिया गया। और वादी के पास से पैसों से भरे थैले को लेकर भाग गये।

पुलिस ने इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इन्दिरापुरम पर धारा 309(4) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसके क्रम में स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मैनुअल इनपुट के आधार पर चेकिंग के दौरान 16/17 जुलाई की रात्रि को पुलिस मुठभेड़ में 3 अभियुक्त 1. मुकुल पुत्र नेपाल सिंह,2. सुरेन्द्र पुत्र सुक्कन व 3. आकाश पुत्र राजा को 2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित कुल 5 लाख रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।

इसीक्रम में 17 जुलाई को स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मैनुअल इनपुट की सहायता से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान लूट की घटना में संलिप्त 3 अभियुक्त 1. नितेश पुत्र भगवानदास निवासी गली नं0 8 भीम नगर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद नगर उम्र करीब 25 वर्ष, 2. विवेक पुत्र धर्मवीर निवासी गांव माईचा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 20 वर्ष व 3. विशाल पुत्र नेमपाल सिंह निवासी हबीबपुर अंकित गुर्जर के मकान में किरायेदार जिला गौतमबुद्ध नगर मूल पता ग्राम रूपवास पचगई जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 24 वर्ष को छिजारसी कट से कनावनी पुस्ता रोड से जंगल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से लूटे हुये 18 लाख रूपये सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

लूट की घटना में संलिप्त कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित कुल 23 लाख रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि इस घटना में शामिल मुकुल व नितेश, मुकदमे के वादी प्रवेश विश्नोई की ग्रोसरी की क्लाउड 9 कनावनी स्थित दुकान पर नौकरी करते है । इन दोनों अभियुक्तों को जानकारी थी कि प्रवेश विश्नोई अक्सर भारी मात्रा में धनराशि लेकर अपनी स्कूटी से आते जाते रहते हैं । यह बात दोनों अभियुक्तों ने अपने 8 अन्य साथी सचिन, आकाश, सुनील, मनप्रीत, विवेक, विशाल, परवेश, सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र को बताकर इस घटना में शामिल कर लिया। और प्रवेश विश्नोई की घटना से पूर्व आने जाने वाले रास्तों की रैकी कराकर पहचान करा दी थी। घटना वाले दिन सभी लोग योजनाबद्ध अलग -अलग रास्तों पर खडे होकर प्रवेश के आने का इन्तजार कर रहे थे। और सचिन, सुरेन्द्र व आकाश ने कनावनी पुस्ता रोड पर प्रवेश विश्नोई की स्कूटी धक्का मारकर गिराकर गोली मारने की धमकी देकर रूपयों से भरा कट्टा/थैला लूटकर मौके से भाग गये थे। काम होने की सूचना घटना में शामिल अपने अन्य साथियों को देकर अलग–अलग रास्तों से अपने साथी विशाल के किराये के मकान हबीपूर नोएडा पहुँचकर लूट की रकम से अपने अपने खर्चे के रूपये लेकर इधर-उधर हो गये थे । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार प्रयास किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

मुकुल पुत्र नेपाल सिंह निवासी म0न0 332 गली न0 5 राहुल आटा चक्की के पास भीमनगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष ।
सुरेन्द्र पुत्र सुक्कन निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 24 वर्ष ।
आकाश पुत्र राजा निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 22 वर्ष ।
नितेश पुत्र भगवानदास निवासी गली नं0 8 भीम नगर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद नगर उम्र करीब 25 वर्ष ।
विवेक पुत्र धर्मवीर निवासी गांव माईचा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 20 वर्ष ।
विशाल पुत्र नेमपाल सिंह निवासी हबीबपुर अंकित गुर्जर के मकान में किरायेदार जिला गौतमबुद्ध नगर मूल पता ग्राम रूपवास पचगई जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 24 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण

2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित कुल 23 लाख रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त आकाश पुत्र राजा के विरूद्ध लूट व स्नेचिंग से सम्बन्धित थाना इन्दिरापुरम पर 2 अभियोग व गौतमबुद्ध नगर में 2 अभियोग पंजीकृत है । कुल 4 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त सुलेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र पुत्र सुक्खन उर्फ सुक्कन सिंह के विरुद्ध लूट व स्नेचिंग से सम्बन्धित गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी में 3 अभियोग व थाना इन्दिरापुरम पर 2 अभियोग तथा गौतमबुद्ध नगर में 7 अभियोग व जनपद बुलन्दशहर में 1अभियोग पंजीकृत है । कुल 13 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल पुत्र नेपाल के विरूद्ध थाना इन्दिरापुरम पर 02 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त नितेश पुत्र भगवानदास के विरूद्ध लूट से सम्बन्धित थाना इन्दिरापुरम पर 1 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त विवेक पुत्र धर्मवीर के विरुद्ध लूट से सम्बन्धित थाना इन्दिरापुरम पर 1 अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल पुत्र नेमपाल सिंह के विरूद्ध लूट से सम्बन्धित थाना इन्दिरापुरम पर 1 अभियोग पंजीकृत है।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here