गाजियाबाद: शालीमार गार्डन पुलिस ने प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी दबोचे
गाजियाबाद, 02 अक्टूबर 2025 (जन वाणी न्यूज़)।
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्लॉट दिलाने के नाम पर ₹17 लाख से अधिक की ठगी करने वाले दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पीड़ित से नकली रजिस्ट्री कराकर रकम हड़प ली थी और रकम मांगने पर गाली-गलौज व धमकियां भी दी थीं।
मामले की पृष्ठभूमि
5 मई 2025 को वादी दानिश पुत्र स्वर्गीय मौ० युनुस खान, निवासी मकान नंबर 77, ब्लॉक-11, सेक्टर-3, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद ने थाना शालीमार गार्डन में लिखित शिकायत दी थी।
शिकायत के अनुसार, अभियुक्तों ने उन्हें शालीमार गार्डन स्थित प्लॉट नंबर A-437 दिलाने का झांसा देकर कुल ₹17,13,668/- की राशि ले ली।
वादकार ने जब प्लॉट या रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने न तो रकम लौटाई और न ही प्लॉट दिया। उल्टा, वादी से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना शालीमार गार्डन में धारा 420, 406, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना पर 02 अक्टूबर 2025 को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने डीएवी स्कूल के आगे सीवर प्लांट के सामने, राजेन्द्र नगर सेक्टर-2, गाजियाबाद से दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अनुराग सूरी पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार सूरी
निवासी: 46/7, लाजपत नगर, ई-ब्लॉक, साहिबाबाद, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद
आयु: 49 वर्ष
2. रचित जैन पुत्र राजेश जैन
निवासी: प्लॉट नंबर 04, रामकृष्णा बिहार कॉलोनी, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद
आयु: 34 वर्ष
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध अब धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने दानिश से प्लॉट नंबर A-437 शालीमार गार्डन दिलवाने के नाम पर पैसे लिए थे।
बाद में उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री भी करा दी, लेकिन वास्तव में उस नाम से कोई प्लॉट मौजूद नहीं था।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शालीमार गार्डन में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने कहा कि आगे भी पीड़ितों के साथ न्याय सुनिश्चित करने और संपत्ति से जुड़ी धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
