प्रशासन का दावा-बाढ़ से निपटने के लिए चौकस व्यवस्था, समस्या होने पर इस नंबर को डायल करें

0
14

जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने की चौकस व्यवस्था की गई है, इसलिए गाजियाबाद वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस सचेत रहें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन को समय से सूचित कर दें। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से संचालित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम में सपंर्क करें या फिर बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर पर सूचित करें। जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बता दें कि यमुना से लगे लोनी के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा रहता है। कंट्रोल रूम में आप राउंड द क्लॉक कभी भी फोन करके सूचना दे सकेंगे। इससे आपको तत्काल प्रशासनिक सहयोग प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सौरभ भट्ट ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में आईसीसीसी कन्ट्रोल रूम में फोन नंबर-120-2824516 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नंबर -9871465532 पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका के मददेनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी आपात स्थि‌ति में कलेक्ट्रेट स्थित आईसीसीसी कंट्रोल रूम या बाढ़ कंट्रोल रूम के उपरोक्त नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। गूगल पर बाढ़ कंट्रोल रूम गाजियाबाद सर्च करके भी उपरोक्त दोनों नंबर प्राप्त किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here