रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। पुलिस का सराहनीय कार्य कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से गायब हुई तीनों लड़कियों को देर रात से कुशल बरामद किया। बता दे की थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से तीन लडकिया जो हॉस्टल मे रहकर पढाई करती थी। कल रात को अचानक गायब हो गई थी। जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। इसकी सूचना विद्यालय के प्रबंधक को द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई। गायब होने की सूचना मिलते ही थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य कैमरे चैक किये गये। तथा सर्विलांस की भी मदद ली गयी । कल रात्रि में तीनों लडकिया मिल गयी है। पुलिस के मुताबिक लड़कियों से इनके जाने के सम्बन्ध मे इनसे जानकारी ली जा रही है । अन्य आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है । बता दें कि इस घटना को लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। तथा पुलिस आयुक्त को अड़े हाथों लेते हुए घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही थी। अब विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की जा रही है।