रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक/ जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद में पुलिस-स्वाट टीम की बड़ी कामयाबी: कार चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह पकड़ा, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश राशिद काला पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने मौके से चोरी की गई दो गाड़ियां (फॉर्च्यूनर लीजेंडर और स्विफ्ट), एक तमंचा, दो खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार, 21 सितम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि जुलाई 2025 में रासा होटल वसुन्धरा सेक्टर-3 के पास से चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार को चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य अलग-अलग गाड़ियों से दिल्ली की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर थाना इन्दिरापुरम पुलिस व स्वाट टीम ने वसुन्धरा सेक्टर-1 टी-प्वाइंट पर चेकिंग शुरू की।
चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की दो गाड़ियां पुलिस बैरियर तोड़ते हुए तेज रफ्तार से भागने लगीं। पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान एक वाहन सवार ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। पीछा करते हुए जब दोनों वाहन वसुन्धरा सेक्टर-2ए के कच्चे रास्ते में फंस गए, तब ड्राइवर गाड़ी से उतरकर भागने लगे।
फॉर्च्यूनर से भाग रहे राशिद काला ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से राशिद काला घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरे बदमाश को मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
मुजाहिद अल्वी पुत्र वाहिद अल्वी, निवासी गली नं. 4, शिव मंदिर के पास, मोहल्ला मोमिन नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, उम्र लगभग 23 वर्ष।
राशिद काला पुत्र शौकीन, निवासी समर गार्डन, 60 फुटा रोड, एक मीनार मस्जिद के पास, चौकी वाली गली, थाना लिसाड़ी गेट, उम्र लगभग 33 वर्ष।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से कार चोरी की घटनाओं में शामिल हैं। बरामद फॉर्च्यूनर उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में रासा होटल के पास से चोरी की थी, जबकि स्विफ्ट कार दिल्ली विकासपुरी से 2-3 दिन पहले चोरी की थी। उनका इरादा इन कारों को अन्य राज्यों में बेचने का था।
अपराध इतिहास
मुजाहिद अल्वी पर गाजियाबाद, मेरठ व दिल्ली में चोरी से जुड़े कुल 8 मामले दर्ज हैं।
राशिद काला पर गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में चोरी, लूट, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना इन्दिरापुरम पुलिस की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है। इस कार्रवाई से एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद जताई जा रही है।
