रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने निकाली एकता दौड़
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश
गाजियाबाद, 31 अक्तूबर। भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, 562 रियासतों को भारतीय गणराज्य में मिलाने वाले महानायक और राष्ट्रीय एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश प्रसारित करना रहा।
यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ के नेतृत्व में आयोजित हुआ। एकता दौड़ का शुभारम्भ प्रातः साढ़े सात बजे रिज़र्व पुलिस लाइन्स, गाजियाबाद से किया गया, जो डी.डी.पी.एस. विद्यालय के सामने से होती हुई सैंतालीसवीं वाहिनी पीएसी, गोविन्दपुरम तक पहुंची और वहीं से वापसी करते हुए पुनः पुलिस लाइन्स में समाप्त हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, पुलिस उपायुक्त नगर क्षेत्र धवल जायसवाल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन क्षेत्र निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त यातायात त्रिगुण बिसेन, पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षणाधीन 587 आरक्षी, विद्यालय के छात्र, युवा तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल पर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना रहा। इस अवसर पर अधिकारियों और प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
एकता में ही शक्ति है, और यही भारत की पहचान है।
