रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद ड्यूटी से लौट रही युवती के अपहरण का प्रयास, दुपट्टा खींच छेड़छाड़ की, भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई की, पुलिस ने हिरासत में लिया। गाजियाबाद। दिल्ली- मेरठ मार्ग पर ड्यूटी से लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़ कर बाइक सवार एक मनचले द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। आरोपी मजनू ने करीब 500 मीटर तक युवती का पीछा किया । और दुपट्टा खींच कर मोटरसाइकिल पर बैठने का प्रयास किया। जिससे युक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गई। मौके पर इकट्ठा भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया। शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती गाजियाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। ज्योति ने बताया कि वह मंगलवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर वापस जा रही रही थी। युवती रात्रि करीब 9:30 बजे मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन पर ट्रेन से उतरी। और पैदल ही अपने घर के लिए चल दी। युवती के अनुसार इसी बीच एक बाइक पर सवार युवक उसका पीछा करने लगा। युवती ने बताया कि इस दौरान वह एटीएम से पैसे निकालने लगी, तब भी बाइक सवार युवक इधर-उधर चक्कर लगता रहा। जैसे ही युवती ने गंदा नाला पर किया तो उक्त युवक युवती के पास पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान बाइक सवार युवक ने युवती का दुपट्टा खींच लिया, तथा छेड़छाड़ करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठने का प्रयास करने लगा। इस दौरान युवती मैं शोर मचा दिया। युवती को चिल्लाते देख मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। और आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी तथा पुलिस को सौंप दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि छेड़छाड़ का मामला है। आरोपी दिलशाद सैफी निवासी सैदपुर हुसैनपुर थाना भोजपुर को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है