नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद । लड़ाई झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा धक्का देने से वृद्ध महिला की मौत। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 12: 30 बजे थाना मधुबन बापूधाम पर एक व्यक्ति बिजेन्द्र जोकि अपने भाई तथा माँ के साथ रहते है, के द्वारा सूचना दी गई कि उनके पड़ोस में रहने वाले माजिद से उनका लड़ाई झगड़ा/कहासुनी हो रही थी । उसी दौरान माजिद ने उनकी माँ रामवती देवी को धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई और उनकों काफी चोटें आई। परिजनों द्वारा तत्काल रामवती देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उक्त सूचना पर तत्काल ही स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त प्रकरण में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तथा आरोपी माजिद को पुलिस हिरासत में लिया गया है । पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । एसीपी की वीडियो बाइट