गाजियाबाद वेव सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव हॉस्पिटल मानसरोवर पार्क लाल कुआं गाजियाबाद से अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाले एक महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार
नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव हॉस्पिटल मानसरोवर पार्क लाल कुआं गाजियाबाद से अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाले एक महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार। यह दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्स डिटरमिनेशन करते थे। कार्रवाई के दौरान इनके साथी संदीप और आशा मौके से फरार हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएमओ और गुरुग्राम हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी की वेब सिटी के शिव हॉस्पिटल मानसरोवर पार्क लाल कुआं गाजियाबाद में अवैध रूप से लिंग परीक्षण चल रहा है। पुलिस ने जब रेड की तो वहां से नाजिम और ममता को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आशा और संदीप फरार हो गई। पूछताछ में नाजिम ने बताया कि ममता ग्राहक लाती है जिनको भ्रूण परीक्षण करवाना होता है। अगर गर्भ में लड़की होती है तो उसका गर्भपात भी करवाते हैं। यह लोग एक ग्राहक से 25 से लेकर 40 हजार तक रुपए वसूल करते हैं । इनके कब्जे से पुलिस ने अल्ट्रासाउंड मशीन एमटीपी उपकरण दवाई और कार भी बरामद की है। साथ ही इनसे नगदी भी बरामद हुई है।