रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी। ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव मंडोला में रविवार को लगेगा निशुल्क चिकित्सा कैंप। संस्था के पदाधिकारी श्याम त्यागी ने बताया की डॉक्टर श्राफ चैरिटी आई अस्पताल नई दिल्ली द्वारा यह कैंप लगाया जाएगा। कैंप में लोगों के आंखों की जांच ऑपरेशन डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दरयागंज दिल्ली के अनुभवी एवं योग्य डॉक्टरों द्वारा आधुनिक तकनीक इसे किया जाएगा इसके अलावा रोगियों को अस्पताल में रहने खाने व आने जाने की सुविधा भी मुफ्त दी जाएगी ऑपरेशन भी मुफ्त में होगा मरीज को ऑपरेशन से पहले अपने पहचान पत्र आधार कार्ड राशन कार्ड की कलर कॉपी देनी होगी। कैंप की शुरुआत सुबह 9:00 बजे होगी और 12:00 दोपहर बजे तक चलेगा। कैंप गांव मंडोला के भोमिया चौक पर लगाया जाएगा जिस किसी भाई को आवश्यकता है वह कैंप में जाकर निशुल्क अपना चेकअप एवं उपचार कर सकते हैं। कैंप में मुख्य रूप से ईशा हॉस्पिटल की डॉक्टर स्नेहा श्री वरिष्ठ स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ, डॉ प्रवीण कुमार वरिष्ठ गायनी लेप्रोस्कोपिक सर्जन आदि सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।