प्रयागराज । चार युवकों ने प्रतियोगी परीक्षा क़ी तैयारी कर रही एक लड़की को सरेआम पीटा।मोबाइल के टुकड़े कर दिए। थप्पड़ मारे और दीवार पर घसीट दिया। इसके बाद 22 साल क़ी दीपाली त्रिपाठी ने कोचिंग सेंटर क़ी छत से कूदकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दीपावली के दोस्त सौरभ सिंह व उसके तीन दोस्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सौरभ और दीपाली के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी। मगर अब तक़रार इतनी बढ़ी क़ी मारपीट हो गई व लड़की को जान देनी पड़ी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। by Jan Vani जन वाणी न्यूज़