नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
छेड़छाड़ का विरोध करने पर जानलेवा हमला चार लोग घायल, थाना पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप।
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों के हमले में परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नही की पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी पहुंचकर कार्यवाही की मांग की ।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का पूरा परिवार घायल अवस्था में मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। पीड़ित परिवार का आरोप था कि पड़ोस के रहने वाले दबंग ने 7 क्लास में पढ़ने वाली किशोरी के साथ छेड़छाड़ करती थी किशोरी द्वारा जानकारी मिलने पर परिवार के लोग जब दबंग से आरोपी की शिकायत करने पहुंचे तो दबंगों ने पीड़ित परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया था। दबंग के हमले में परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे पीड़ित परिवार द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। आप है कि दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र देने के बाद भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है मंगलवार को पीड़ित परिवार घायल अवस्था में एसएसपी ऑफिस पहुंचा और दबंग पर कार्यवाही की मांग की मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।