
संभल। सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में चार प्राचीन कुआं और मिले हैं। लोगों ने अतिक्रमण कर कुओं का पाट दिया था। पालिका ने कुओं से अतिक्रमण हटवाकर संवारने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल खुदाई करवाई जा रही है। ताकि कुओं को पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके।
नगर पालिका के ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि एजेंटी तिराहा, खग्गू सराय के अलावा मोहल्ला कोर्टगर्वी और खग्गू सराय की मस्जिद में बंद कुआं मिले हैं। अभी तक खग्गू सराय, आलम सराय, कोटगर्वी, एजेंटी तिराहा, चमन सराय में मिले कुओं की खुदाई और सफाई कराई जा रही है। इन सभी को पालिका की ओर से संवारा जाएगा।
कोटगर्वी की एक रात वाली मस्जिद और खग्गू सराय स्थित नियारियों वाली मस्जिद में दो बंद कुआ मिले हैं। इन कुओं को भी कब्जामुक्त कराया जाएगा। ईओ ने बताया कि जो भी कुंआ बंद हो गए हैं, या कब्जा कर बंद कर दिए गए हैं सभी को मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे इन कुओं को पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके।
ईओ का कहना है कि जिन कुओं को कब्जा मुक्त कराए जा रहे हैं, यह सभी नगर पालिका की संपत्ति हैं। इन कुओं की सफाई कराई जाएगी। खुदाई कराई जा रही है। ईओ ने बताया कि कुओं को कवर कराकर जाल लगाया जाएगा। और उन पर गेट लगवाए जाएंगे। सभी कुओं को पुराने स्वरूप में लाया जाएगा। इस क्रम में कार्य किया जा रहा है।
खग्गू सराय में शिव मंदिर के परिसर बने प्राचीन कुआ में शनिवार को खुदाई के दौरान भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती की खंडित मूर्तियां मिली हैं। पुलिस ने मूर्तियों को अपने संरक्षण में ले लिया है। एएसपी श्रीश्चद्र ने बताया कि कुआ की खुदाई के दौरान शिव परिवार की मूर्तियां मिली हैं। मूर्तियां कुआ में मलबे और मिट्टी के बीच पाई गईं।
मूर्तियां खंडित कैसे हुईं, इसकी जांच की जाएगी। 1978 में हुए दंगे के बाद खग्गू सराय में रहने वाले 40 रस्तोगी परिवार अपने मकान बेचकर पलायन कर गए थे। मुस्लिम क्षेत्र होने के कारण मंदिर की देखभाल करने वाला कोई नहीं था, जिससे मंदिर 46 साल से बंद था। साथ ही परिसर में बना प्राचीन कुआ भी लोगों ने अटा दिया था।
शनिवार को जानकारी होने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने बंद मंदिर के कपाट खुलवाकर सफाई कराई थी। साथ ही मंदिर के परिसर में अटे प्राचीन कुआं की भी खोदाई शुरू करा दी थी। मंगलवार को कुआं की खुदाई के दौरान भगवान शिव, गणेश, कार्तिकेय और माता पार्वती की खंडित मूर्तियां मिलीं।
कुआ की खुदाई के दौरान तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं। यह मूुर्तियां कैसे खंडित हुई हैं, इसकी जांच की जा रही है। कुओं की खुदाई जारी है। मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं ।